जामताड़ा: जिले के नाला थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया और जांच में जुट गई.
जामताड़ाः सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल - जामताड़ा में दो की मौत
जामताड़ा में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई. इस हादसे में दो की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें-गढ़वाः बाइक से गिरकर दो स्कूली बच्चों की मौत, गोंदा गांव में मातम
जिले के नाला थाना अंतर्गत धोलजोड गांव के पास एक तेज रफ्तार कार से पांच लोग दुमका से रानीगंज जा रहे थे. इस दौरान नाला थाना अंतर्गत कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई और पलट गई. गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो लोगों की मौके की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई.