जामताड़ाः मनरेगा कुआं में काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई. मौत निर्माणाधीन कुआं के धंसने से हुई. घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बता दें कि घटना जामताड़ा प्रखंड के शहर डाल गांव के मोमिनपाडा की है. बताया जा रहा है कि मनरेगा योजना के तहत मोमिनपाडा में कुआं का काम चल रहा था. जिसमें गांव के ही अबुल हुसैन और दिनेश हेम्ब्रम नाम के दो मजदूर जुड़ाई का काम कर रहे थे कि अचानक कुआं का दीवाल धंस गया और इसके नीचे दोनों काम कर रहे मजदूर दब गए. जिससे दोनों मजदूरों की मौत हो गई. कुआं की गहराई करीब 35 फीट है.
घटना के बाद से गांव में सनसनीःघटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. आसपास के हजारों की संख्या में ग्रामीण जुट गए. तत्पश्चात इसकी सूचना प्रशासनिक पदाधिकारी पुलिस और स्थानीय विधायक को दी गई. घटना की सूचना पाकर जामताड़ा के एसडीओ संजय पांडे पुलिस के साथ-साथ स्थानीय विधायक इरफान अंसारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही वहां दबे दोनों मजदूरों के शव को निकालने के लिए कार्रवाई शुरू की.
विधायक ने बताया लापरवाहीः जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने घटना को लेकर पदाधिकारियों की लापरवाही बताया है. कहा है कि इस मनरेगा योजना के तहत हो रहे काम में पदाधिकारी की लापरवाही है. विधायक ने घटिया काम होने की चर्चा करते हुए कहा है कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा. दोषी पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
ग्रामीणों ने लगाया घटिया काम होने का आरोपःस्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर मनरेगा के तहत चल रहे कुआं के काम में घटिया एवं लापरवाही का आरोप लगाया ग्रामीणों का कहना था कि घटिया और नकली सीमेंट से जुड़ाई का काम हो रहा था, जिसके कारण यह घटना घटी है. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा के साथ दोषी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है.