झारखंड

jharkhand

By

Published : Apr 12, 2021, 12:04 PM IST

ETV Bharat / state

जामताड़ा में बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में 2 की मौत, कई घायल

जामताड़ा में बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए हैं. आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

Two died in Jamtara due to bus and truck collision
जामताड़ा में दो लोगों की मौत, बस और ट्रक की जोरदार टक्कर

जामताड़ा:नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत नाला दुमका मुख्य मार्ग पर पंजोनिया मोड़ के पास रविवार को बस और ट्रक में भीषण टक्कर होने से दो लोगों की जान चली गई. बता दें कि इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क जाम किया और मुआवजे की मांग की.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-झारखंड से हरियाणा का 17 साल से फरार बदमाश गिरफ्तार, जानिए कैसे पराठा बना जेल जाने की वजह

आईओसीएल एसी पाइप लाइन में काम करने वाली कंपनी की बस अपने स्टाफ को लेकर गकुंडहित की ओर जा रही थी, तभी दुमका से आ रहे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर होने से बस में सवार कंपनी के 2 स्टाफ की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. स्टाफ बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से निकाला गया.

विरोध कर रहे ग्रामीणों को शांत करने में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों ने की मुआवजे की मांग

घटना के विरोध में लोगों ने घंटों सड़क जाम किया. स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग की है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details