झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मेरी माटी मेरा देश के तहत दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन, सांसद सुनील सोरेन ने किया उद्घाटन - jharkhand latest news

मेरी माटी मेरा देश के तहत जामताड़ा में दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसका शुभारंभ भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने किया.

two-day-program-organized-under-meri-mati-mera-desh-in-jamtara
two-day-program-organized-under-meri-mati-mera-desh-in-jamtara

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 22, 2023, 5:33 PM IST

देखें पूरी खबर

जामताड़ा:मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जामताड़ा में दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा सासंद सुनील सोरने ने कार्यक्रम का उद्धाटन किया. यहां उन्होंने इस कार्यक्रम को काफी महत्वपूर्ण बताया.

इसे भी पढ़ें:Meri Mati Mera Desh: रांची के चिल्ड्रेन पार्क से हुई कार्यक्रम की शुरुआत, शहीदों की याद में किया गया पौधारोपण

पूरे देश भर में मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस मौके पर जामताड़ा हाई स्कूल प्रांगण में दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन दुमका से भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने फीता काटकर किया. मौके पर स्कूल के शिक्षक के साथ स्कूल के बच्चे भी भारी संख्या में मौजूद रहे.

प्रदर्शनी में चित्र के माध्यम से मेरी माटी मेरा देश के बारे में किया गया है प्रदर्शन:इसप्रदर्शनी में देश के महापुरुषों और देश के विभिन्न इतिहास को चित्रांकन कर प्रदर्शित किया गया. इसके जरिए लोगों को अपने देश के प्रति, देश की मिट्टी के प्रति जागरूक किया गया. इस प्रदर्शनी में काफी संख्या में स्कूली छात्र पहुंचे थे. इसे देख कर उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की.

सांसद ने बताया महत्वपूर्ण कार्यक्रम: भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य, देश के प्रति लोगों को जागरूक करना है. इसके साथ देश के बारे में जानना है और इस देश की मिट्टी के लिए जिन्होंने संघर्ष किया है उनके बलिदान के बारे में जानना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details