जामताड़ा:जिले में पुलिस ने दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. साइबर अपराधी पर यूपी के अंबेडकरनगर के सीआईएसएफ के एक हवलदार के खाते से लाखों रुपए उड़ाने का आरोप है.
यूपी पुलिस से मिली जानकारी
जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने यूपी पुलिस से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की. इस दौरान करमाटांड़ थाना क्षेत्र से छापामारी कर पुलिस ने दो साइबर अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की, जबकि दो भागने में सफल रहे. पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधी के पास से 78,0000 रुपए नगद समेत मोबाइल सिम और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.
यह भी पढ़ें- फ्रांस में चाकूबाजी की घटना, तीन की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक
क्या था मामला
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के रहने वाले एक सीआईसीएफ हवलदार के खाते से साइबर अपराधियों ने 4 लाख 50 हजार रुपए उड़ा लिए थे. इसे लेकर उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में मामला दर्ज है, जहां की पुलिस ने जामताड़ा पुलिस को सूचना दी.
उत्तर प्रदेश पुलिस की सूचना के आधार पर जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस की टीम कार्रवाई में जुट गई और करमाटांड़ थाना क्षेत्र में मोबाइल लोकेशन के आधार पर इस घटना में शामिल साइबर अपराधी के अड्डे पर छापा मारी की, जहां से दो साइबर अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की. पकड़े गए साइबर अपराधी का नाम कैलाश मंडल और शंकर मंडल बताया जा रहा है.
एसपी ने दी जानकारी
पुलिस कप्तान दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगर के एक सीआईएसफ हवलदार के खाते से करीब 4लाख 50 हजार रुपए साइबर अपराधियों ने उड़ा लिए थे, जिसकी सूचना उत्तर प्रदेश के पुलिस की ओर से मिली, जिसके आधार पर छापामारी की गई और इसमें शामिल दो साइबर अपराधी को पकड़ा गया.