जामताड़ाः साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराधियों के अड्डे पर छापेमारी अभियान चलाकर रंगेहाथों दो साइबर अपराधियों को (two cyber criminals arrested) पकड़ा है. जबकि इस कार्रवाई में एक अपराधी भागने में सफल रहा. इस छापेमारी की कार्रवाई में पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने काफी संख्या में मोबाइल, जाली सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और बैंक के पासबुक बरामद किए हैं.
जामताड़ा में साइबर अपराधी गिरफ्तारः शिकंजे में आए दो ठग, एक फरार - Jharkhand news
जामताड़ा में साइबर अपराधी गिरफ्तार (cyber criminals arrested) किए गए हैं. इन दोनों को जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र से रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में एक अपराधी भागने में सफल रहा.
इसे भी पढ़ें- करोड़ों की ठगी करने वाला साइबर ठग बाप-बेटा गिरफ्तार, कार्रवाई के लिए ईडी को भेजा जाएगा प्रस्ताव
जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक टीम बनाकर मंगलवार को साइबर अपराधियों के गढ़ में छापेमारी की गयी. इसी के तहत करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सुखल टांड़ और नारायणपुर थाना क्षेत्र के झुलवा गांव में साइबर अपराधियों के अड्डे पर छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां से दो साइबर अपराधियों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की जबकि इस कार्रवाई में एक अपराधी मौके से भागने में सफल रहा. पकड़े गए साइबर अपराधियों का नाम दिवाकर दास और मुकेश मंडल बताया गया है.