जामताड़ाः साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए छापामारी अभियान तेज कर दी है. शहर में छापेमारी के दौरान साइबर अपराधियों के गढ़ करमाटांड़ थाना क्षेत्र के नदिया चक गांव से दो साइबर अपराधियों को धर दबोचा गया. अपराधियों के पास से 11 मोबाइल, एटीएम और बैंक पासबुक बरामद किया गया.
जामताड़ा साइबर अपराध को लेकर काफी बदनाम हो चुका है. इस बदनामी से शहर को मुक्त करने के लिए साइबर पुलिस ने कमर कस ली है. जामताड़ा जिले के नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक अंशुमन कुमार ने साइबर अपराधियों के खिलाफ छापामारी अभियान तेज कर दिया है. इसी के तहत साइबर थाना की पुलिस ने रविवार को साइबर थाना क्षेत्र के गढ़ करमाटांड़ थाना क्षेत्र के नदियाचक गांव में छापामारी कर दो साइबर अपराधियों को पकड़ा. जिनके पास से पुलिस ने 11 मोबाइल, एटीएम और बैंक पासबुक बरामद किया है.