जामताड़ा:साइबर क्राइम के लिए कुख्यात जामताड़ा में पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जामताड़ा में साइबर क्राइम के मामले लगातार आते रहते हैं. इसे खत्म करने के लिए पुलिस लगातर कोशिश कर रही है. इसी क्रम में एक छापामारी अभियान चलाकर दो साइबर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. हालांकि इस दौरान एक साइबर अपराधी भागने में सफल रहा. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने मोबाइल और सिम एटीएम कार्ड समेत 40 हजार नगद बरामद किया है.
जामताड़ा में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
साइबर क्राइम के लिए कुख्यात जामताड़ा में साइबर क्राइम पर नकेल कसने के लिए साइबर थाना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी के तहत पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को रंगेहाथ पकड़ने में सफलता हासिल की है. हालांकि इस छापेमारी के दौरान एक अपराधी भागने में सफल रहा. पकड़े गए साइबर अपराधी का नाम मनताज अंसारी और नसरुल अंसारी बताया गया है. जबकि फरार अपराधी का नाम अताउल अंसारी है जो देवघर जिले के चितरा का रहने वाला है.
जामताड़ा से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, उन्हीं की जुबानी जानिए कैसे करते थे ठगी - जामताड़ा की खबरें
साइबर क्राइम के लिए कुख्यात जामताड़ा में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से पुलिस ने मोबाइल, सिमकार्ड के अलावा 40 हजार नगद बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें:जामताड़ा पुलिस के लिए जी का जंजाल बने साइबर अपराधी, जेल से निकलते ही फिर हो जाते हैं सक्रिय
मोबाइल सिम एटीएम कार्ड समेत 40 हजार नगद बरामद
पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधी के पास से दो मोबाइल, 4 सिम कार्ड समेत 40 हजार नगद बरामद किया है. पकड़े गए साइबर अपराधी आपस में रिश्तेदार हैं. उन्होंने बताया कि आपस में मिलकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे. एक एटीएम से पैसे की निकासी करता था तो एक प्रलोभन देकर साइबर ठगी करने का काम करता था. पुलिस को इसकी भनक लग गयी थी. पुलिस काफी दिनों से इनकी तलाश में थी. गिरफ्तार अपराधियों ने बताय कि अब तक इन्होंने ने लाखों रुपए की साइबर ठगी की है. साइबर थाना की पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जामताड़ा जेल भेज दिया है.