जामताड़ा: साइबर थाना की पुलिस ने बिहार के मोतिहारी के रहने वाले दो साइबर अपराधियों को पकड़ा है. पकड़े गए साइबर अपराधी का नाम सद्दाम हुसैन और जासीम अंसारी है.
बिहार के रहनेवाले हैं दोनों
बता दें कि जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कर्माटांड़ थाना के बांसपहाड़ी गांव से साइबर अपराधी को पकड़ा है. बताया जाता है कि पकड़े गए दोनों साइबर अपराधी करमाटांड़ थाना के दूधणि गांव के रहने वाले साइबर अपराधी संतोष मंडल के घर एक शादी समारोह में भाग लेने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 4 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें
कार, मोबाइल और एटीएम बरामद
दोनों साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने एक कार, 5 मोबाइल और एटीएम कार्ड बरामद किया है. साइबर थाना की पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों साइबर अपराधी करमाटांड़ के रहने वाले संतोष मंडल टिंकू मंडल और मुकेश मंडल जो साइबर अपराधी हैं, साइबर ठगी से जमा पैसे इनके खाते में भेजते थे.
ये भी पढ़ें-चाईबासा में हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- फर्जी अकाउंट से गलत संदेश फैला रही BJP
अन्य की तलाश जारी
घटना के दिन शादी समारोह में भाग लेने पहुंचे दोनों साइबर अपराधी बकाया राशि 5 लाख देने भी आए थे. साइबर थाना की पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, साइबर थाना की पुलिस ने पकड़े गए दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया है, जबकि तीन अन्य साइबर अपराधियों की तलाश जारी है.