झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में वज्रपात से घर के बाहर खड़े बच्चे झुलसे, अस्पताल ले जाते वक्त मौत

जामताड़ा के पोखरिया गांव में वज्रपात से दो बच्चों की मौत हो गई हैं. वहीं, एक लड़की झुलस गई है, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

Two children died due to thunderstorm in Jamtara
जामताड़ा में वज्रपात से दो बच्चे की हुई दर्दनाक मौत

By

Published : Jun 6, 2021, 9:11 PM IST

जामताजा: नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव में रविवार दोपहर गरज के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. इस दौरान मोहम्मद शकीर के 10 वर्षीय पुत्र शब्बीर और मोहम्मद सहजाद घर के गेट पर खड़े थे, तभी अचानक वज्रपात हो गया. इसकी चपेट में दोनों बच्चे आ गए. परिजनों ने दोनों बच्चों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से बच्चों को पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया. लेकिन धनबाद पहुंचाए जाने से पहले ही रास्ते में दोनों बच्चों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंःजामताड़ाः कुएं में व्यक्ति का शव बरामद, नहीं हो सकी पहचान

घर में छाया मातम

इस घटना में मोहम्मद शाकिर की पुत्री गुलाबसा खातून भी झुलस गई थी, जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. घर में मातम पसरा हुआ है. वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चे का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details