जामताड़ा: साइबर थाना पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, सिम समेत कई सामान बरामद किए हैं.
जामताड़ाः साइबर ठगी में दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरा भागने में रहा सफल - जामताड़ा में साइबर ठगी
जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, सिम समेत कई सामान बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट में लालू की जमानत पर सुनवाई जारी, जानिए बेल मिलने पर कब तक आ पाएंगे बाहर
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस टीम ने छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस टीम ने दो आरोपियों को दबोचने में कामयाबी पाई, जबकि तीसरा भागने में सफल रहा. पकड़े गए आरोपियों के नाम दुलाल मंडल और नंदू सिंह बताए जा रहे हैं. आरोपियों के पास से
13000 हजार रुपये, 12 सिम, 3 एटीएम कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं. आरोपियों के खिलाफ साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.