जामताड़ा: जामताड़ा पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला की हत्या मामले की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने मामले में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीन आरोपी अब भी फरार है. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर घटनास्थल से पेंट वस्त्र बरामद किया है. साथ ही आरोपी की ओर से जिस जगह पर बुजुर्ग महिला की लाश को छुपाने का प्रयास किया गया था उस जगह से पुलिस ने मिट्टी बरामद की है.
बुजुर्ग महिला की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार जामताड़ा थाना के पुलिस को बेना गांव के पास से एक बुजुर्ग महिला की लाश बरामद हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को इस मामले की सूचना दी. जिसके बाद परिजनों ने थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया. वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली की महिला का पड़ोस के लोगों से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था और आए दिन झगड़ा होता रहता था. 1 जुलाई की शाम को जब महिला पोखरा जाने के लिए निकली तो 5 युवकों ने मिलकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी और डेढ़ किलोमीटर दूर उसकी लाश को जाकर छिपा दिया. वहीं पुलिस ने जब गिरफ्तार हुए आरोपी से मामले में पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया.
पढ़ें:रांची: आईपीएस में प्रमोशन पाने के लिए सभी डीएसपी को साबित करना होगा 'खुद को बेदाग'
इस मामले में जामताड़ा सदर थाना के निरीक्षक मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जुलाई को वृद्ध महिला की लाश हत्या कर फेंकी गई थी, जिसको पुलिस की टीम ने बरामद किया और मामले की गुत्थी सुलझाने में लग गई, जिसमें पुलिस को पता चला कि पड़ोसी से ही किसी बात को लेकर झगड़ा हुई थी. फिलहाल मामले में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
तीन अन्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
बता दें, बुजुर्ग महिला के हत्या के पीछे कारण विवाद बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि उसे डायन कहकर उसकी हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस कांड में शामिल पांच आरोपी में से दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि तीन अन्य आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है.