जामताड़ा: जिले में प्रशासन का अवैध बालू से लदे वाहनों की छापेमारी का अभियान जारी है. इसी कड़ी में प्रशासन ने बंगाल से बिहार जा रहे बालू से लदे 21 वाहनों को जब्त करते हुए, जिला खनन पदाधिकारी ने कुंडहित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें ट्रक के चालक खलासी, मालिक और इसमें सम्मिलित सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
जिला खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद ने बालू से लदे जब्त वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि जब्त वाहनों के चालान में अंकित मात्रा से अधिक बालू लदा है. सभी संबधित परिवहन चालान बंगाल के वर्द्धमान जिला के जामुड़िया थाना अंतर्गत चिचुरबील के बालू घाट से उठाया गया था. जिसमें सभी ट्रक चालक खलासी मालिक और लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.