झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: अवैध बालू से लदे 21 वाहन जब्त, प्राथमिकी दर्ज - जामताड़ा में बालू से लदे 21 वाहन जब्त

जामताड़ा में जिला परिवहन पदाधिकारी की कार्रवाई में बंगाल से बिहार जा रहे, 21 अवैध बालू लदे ट्रकों की जब्ती के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. सभी ट्रकों में क्षमता से अधिक भार से अवैध बालू खपाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

Illegal sand truck
अवैध बालू लदे ट्रक

By

Published : Jul 10, 2020, 10:50 PM IST

जामताड़ा: जिले में प्रशासन का अवैध बालू से लदे वाहनों की छापेमारी का अभियान जारी है. इसी कड़ी में प्रशासन ने बंगाल से बिहार जा रहे बालू से लदे 21 वाहनों को जब्त करते हुए, जिला खनन पदाधिकारी ने कुंडहित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें ट्रक के चालक खलासी, मालिक और इसमें सम्मिलित सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

देखें पूरी खबर

जिला खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद ने बालू से लदे जब्त वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि जब्त वाहनों के चालान में अंकित मात्रा से अधिक बालू लदा है. सभी संबधित परिवहन चालान बंगाल के व‌र्द्धमान जिला के जामुड़िया थाना अंतर्गत चिचुरबील के बालू घाट से उठाया गया था. जिसमें सभी ट्रक चालक खलासी मालिक और लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-दुबई में फंसे झारखंड के तीन जिलों के 26 प्रवासी मजदूर, वतन वापसी की लगाई गुहार

इस मामले में नाला विधानसभा के सामाजिक कार्यकर्ता जयंतो बनर्जी ने इस बालू से लदे जब्त वाहन के पीछे जामताड़ा डीटीओ की संलिप्तता का आरोप लगाया है और जिला प्रशासन और सरकार से इनके कार्यशैली की जांच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्हें डीटीओ और डीएसओ पद से तुरंत हटाने की मांग की है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details