जामताड़ा: जिले के नारायणपुर प्रखंड में आयोजित एक समारोह में बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने कुल 560 आदिवासी मांझी हड़ाम को सम्मानित किया. इस मौके पर भाग लेने वाले सभी मांझी हड़ाम को धोती और पगड़ी देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सांसद सुनील सोरेन ने सभी मांझी हड़ाम से अपनी संस्कृति और समाज को बचाए रखने की अपील की.
संस्कृति बचाने की अपील
कार्यक्रम का आयोजन जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड के डाक बंगला मैदान में बीजेपी की ओर से आदिवासी मांझी हड़ाम के सहयोग से किया गया. जिसमें कुल 80 गांव के 560 आदिवासी मांझी हड़ाम ने भाग लिया. भाग लेने वाले सभी मांझी हड़ाम को धोती और पगड़ी देकर उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर सांसद ने कहा कि बीजेपी ने आदिवासियों के लिए जो काम किए हैं वह आज तक किसी सरकार ने नहीं किया है. उन्होंने आदिवासियों के लिए बीजेपी सरकार की तरफ से सोहराय पर्व में छुट्टी देने, आदिवासी भाषा में रेलवे उद्घोषणा किए जाने आदि कई विकास कार्यों की चर्चा करते हुए सभी से समाज के उत्थान के लिए अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए कार्य करने की अपील की.