झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: आदिवासी मांझी हड़ाम सम्मान समारोह, सांसद सुनील सोरेन ने किया सम्मानित - सांसद सुनील सोरेन ने दिया सम्मान

जामताड़ा में बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने कुल 560 आदिवासी मांझी हड़ाम को सम्मानित किया. इस मौके पर उन्हें सम्मानित करते हुए अपनी संस्कृति और समाज को बचाए रखने की अपील की.

सुनील सोरेन, सांसद

By

Published : Oct 27, 2019, 7:46 AM IST

जामताड़ा: जिले के नारायणपुर प्रखंड में आयोजित एक समारोह में बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने कुल 560 आदिवासी मांझी हड़ाम को सम्मानित किया. इस मौके पर भाग लेने वाले सभी मांझी हड़ाम को धोती और पगड़ी देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सांसद सुनील सोरेन ने सभी मांझी हड़ाम से अपनी संस्कृति और समाज को बचाए रखने की अपील की.

देखें पूरी खबर

संस्कृति बचाने की अपील
कार्यक्रम का आयोजन जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड के डाक बंगला मैदान में बीजेपी की ओर से आदिवासी मांझी हड़ाम के सहयोग से किया गया. जिसमें कुल 80 गांव के 560 आदिवासी मांझी हड़ाम ने भाग लिया. भाग लेने वाले सभी मांझी हड़ाम को धोती और पगड़ी देकर उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर सांसद ने कहा कि बीजेपी ने आदिवासियों के लिए जो काम किए हैं वह आज तक किसी सरकार ने नहीं किया है. उन्होंने आदिवासियों के लिए बीजेपी सरकार की तरफ से सोहराय पर्व में छुट्टी देने, आदिवासी भाषा में रेलवे उद्घोषणा किए जाने आदि कई विकास कार्यों की चर्चा करते हुए सभी से समाज के उत्थान के लिए अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए कार्य करने की अपील की.

ये भी पढ़ें-बिना शर्त भाजपा में शामिल हुए विधायकों की टिकट पर अभी कोई कंफर्मेशन नहीं: लक्ष्मण गिलुआ

मानदेय बढ़ाने की मांग
कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी के वरीय नेता तरुण कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की आदिवासी मांझी हड़ाम सहयोगी सम्मान समारोह में कुल 80 गांव के 560 आदिवासी मांझी हड़ाम ने भाग लिया. जिन्हें सम्मानित करने का काम किया गया है, उन्होंने बताया कि बीजेपी की सरकार ने पहले से ही 1000 रूपए मानदेय देकर सम्मान देने का काम किया है. उन्होंने मानदेय 1000 से बढ़ाकर 5000 रूपए करने की सरकार से मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details