जामताडा:जिले में आदिवासियों के सोहराय पर्व की धूम है. जामताड़ा कॉलेज में आदिवासी छात्र छात्राओं द्वारा सोहराय उत्सव मनाया गया. मांदर की थाप पर छात्र-छात्राएं जमकर थिरकते नजर आए. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष शामिल हुए. आदिवासियों के महान पर्व के रूप में मनाया जाने वाला इस पर्व को लेकर आदिवासी समाज में उत्सव का माहौल है.
जामताड़ाः मांदर की थाप पर जमकर थिरके छात्र, आदिवासी पर्व सोहराय की धूम - सोहराय
जामताड़ा कॉलेज में आदिवासी छात्र-छात्राओं की ओर से सोहराय उत्सव मनाया गया. इस दौरान मांदर की थाप पर छात्र-छात्राएं झूमते रहे. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र महतो भी शामिल हुए.
समारोह में शामिल हुए झारखंड विधानसभा अध्यक्ष
सोहराय उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र महतो शामिल हुए. इस मौके पर विधानसभा महतो ने सोहराय उत्सव में शामिल छात्र-छात्राओं को अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाकर रखने की अपील करते हुए देश में अपनी पहचान स्थापित करने बात कही. साथ ही उन्होंने सोहराय पर्व को एक भाईचारा और सबको साथ मिलजुल कर मनाया जाने वाला पर्व बताया.
प्रत्येक पौष माह में बंदना और सोहराय पर्व आदिवासी समाज में काफी उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है. जामताड़ा कॉलेज में सोहराय को लेकर प्रत्येक साल उत्सव मनाया जाता है, जिसके तहत कॉलेज के आदिवासी छात्र-छात्राएं जमकर मांदर की थाप पर नाचते गाते नजर आए.