झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ाः जोर-शोर से चल रहा पेड़ लगाओ अभियान, उपायुक्त ने जल संरक्षण का दिया संदेश - झारखंड न्यूज

जामताड़ा जिला प्रशासन द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जिसमें पेड़ लगाओ अभियान भी एक है. जिसमें लाखों पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है. स्वयंसेवी संस्था सहित आम जन अभियान में जुड़कर पेड़ लगाने का काम जोर-शोर से कर रहे हैं.

पेड़ लगाते उपायुक्त

By

Published : Aug 5, 2019, 4:02 AM IST

जामताड़ाः जिले में जल शक्ति अभियान के तहत जोर-शोर से पेड़ लगाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसमें सरकारी संस्था के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्था भी आगे आकर जुड़ गए है. स्थानीय ट्राईवल ड्रीम्स स्वयंसेवी संस्था द्वारा जिले के सतसाल गांव में बड़े पैमाने पर पेड़ लगाओ अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम शुभारंभ उपायुक्त ने पेड़ लगाकर किया.

देखें पूरी खबर

मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण और ट्राइबल ड्रीम्स के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने करीब 1 हजार पेड़ लगाकर इस अभियान को सफल बनाने में मदद की. ट्राइबल ड्रीम्स के संस्थापक संजय पहन पूरे जिले में वृक्ष लगाने और पर्यावरण को बचाने के लिए 50 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य बताया और कहा कि पेड़ जीवन के लिए बहुत जरूरी है. पर्यावरण बचेगा जिससे जल मिलेगा.

ये भी पढ़ें-क्या इस्तीफे की दौर से घबराई महानगर कांग्रेस? कमिटी भंग कर पुनर्गठन का प्रस्ताव पारित

वहीं, उपायुक्त ने इस मौके पर पेड़ लगाने के अभियान को सफल बनाने के लिए सभी से अपील की. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है, जब पहले जामताड़ा में अधिक से अधिक लोग पेड़ लगाने को लेकर सभी आगे आ रहे हैं. उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ कर पेड़ लगाने का काम करेंगे. पेड़ लगेगा तभी जीवन सुरक्षित बचेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details