जामताड़ाः जिले में जल शक्ति अभियान के तहत जोर-शोर से पेड़ लगाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसमें सरकारी संस्था के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्था भी आगे आकर जुड़ गए है. स्थानीय ट्राईवल ड्रीम्स स्वयंसेवी संस्था द्वारा जिले के सतसाल गांव में बड़े पैमाने पर पेड़ लगाओ अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम शुभारंभ उपायुक्त ने पेड़ लगाकर किया.
मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण और ट्राइबल ड्रीम्स के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने करीब 1 हजार पेड़ लगाकर इस अभियान को सफल बनाने में मदद की. ट्राइबल ड्रीम्स के संस्थापक संजय पहन पूरे जिले में वृक्ष लगाने और पर्यावरण को बचाने के लिए 50 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य बताया और कहा कि पेड़ जीवन के लिए बहुत जरूरी है. पर्यावरण बचेगा जिससे जल मिलेगा.