जामताड़ा: जिले में हुई झमाझम मूसलाधार बारिश से जहां लोगों को चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिली है, वहीं बारिश के पानी से पूरा शहर जलमग्न हो गया. शहर के सभी सड़क, बाजार, बस स्टैंड तालाब में तब्दील हो गए.
ये भी पढ़े-चक्रवात यास की मार से किसान परेशान, पाकुड़ में 700 हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद, खेत में पानी ही पानी
शहर हुआ जलमग्न
बुधवार को जामताड़ा में दोपहर बाद झमाझम मूसलाधार बारिश हुई. घंटों की बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं बारिश से शहर पूरा जलमग्न हो गया. शहर की सड़कें, नाले पूरी तरह से लबालब पानी भर गए. बाजार की सड़कों पर पानी से भर जाने के कारण दुकानों के अंदर तक पानी चला गया, जबकि जामताड़ा का बस स्टैंड पूरी तरह से डूब गया. पूरी तरह से बस स्टैंड मानो तालाब में बदल गया हो. आने-जाने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
गर्मी से लोग थे काफी परेशान
जामताड़ा में कुछ दिनों से प्रचंड गर्मी और तेज धूप के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी. बारिश से जहां वातावरण खुशनुमा हो गया है. वहीं तापमान में भी काफी कमी आई है, जिससे लोग अब काफी राहत महसूस कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बारिश से किसानों को भी लाभ होगा. खेती भी अच्छी होने की उम्मीद है.