जामताड़ाःजिले के मिहिजाम में लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय मखौल बनकर रह गया है. शौचालय में हमेशा ताला लटका रहता है. इससे स्वच्छता मिशन को गृहण लग रहा है. जिस उद्देश्य हेतु शौचालय का निर्माण कराया गया उसकी पूर्ति नहीं हो पा रही है. लोगों का इसका लाभ भी नहीं मिल पा रहा है. नतीजा सरकार की लाखों की सामुदायिक शौचालय योजना शोपीस रह गया है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता और पूर्व मिहिजाम नगर परिषद उपाध्यक्ष ने सरकार की इस योजना को अनुपयोगी बताया है, जहां नहीं बनना चाहिए शौचालय वहां बना दिया गया. जहां लोगों का इसका कोई उपयोग नहीं है. दूसरी ओर इसे बनाने में करीब 30 लाख की लागत आई है. नतीजा शौचालय तो बना दिए गए लेकिन उपयोग में एक भी नहीं है और उसमें ताला लटका रहता है.
परिषद अध्यक्ष ने जगह की कमी बतायी