झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: सरकारी नियमों की उड़ रही धज्जियां, खुले आम हो रही तंबाकू की बिक्री - tobacco products ban completely in jharkhand

झारखंड सरकार के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तंबाकू के बिक्री और भंडारण के साथ-साथ तंबाकू के उत्पादन पर प्रतिबंध लगाया दिया था, इसके बावजूद जामताड़ा में सरकारी आदेश का अनुपालन नहीं हो रहा है और खुले आम तंबाकू को बेचा जा रहा है.

एसीएमओ
एसीएमओ

By

Published : May 20, 2020, 7:37 PM IST

जामताड़ा: झारखंड सरकार कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई अहम कदम उठाए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर अगले एक साल तक तंबाकू के बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था और बिक्री करने वाले पर जुर्माने का भी प्रावधान किया था लेकिन जामताड़ा में स्थिति इसक उलट है और विकेता लगातार तंबाकू की बिक्री की जा रही है और प्रशासन कोई कार्रवाई भी नहीं कर रही है.

देखें पूरी खबर

इस मामले में जानकारी मिलने के बाद जिला के उपायुक्त ने एसडीओ जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश जरूर दिया है. बावजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में पाई गई कोरोना संक्रमित दो महिला, जिले में मरीजों की संख्या हुई बीस

उपायुक्त ने बताया कि सरकारी कार्यालयों में भी यदि कोई सरकारी कर्मचारी पदाधिकारी तंबाकू सेवन करते पाए जाएंगे तो उसके लिए भी अर्थदंड का प्रावधान है और कोई तंबाकू का भंडारण भी करते पाया जाएगा तो उसे कठोर कार्रवाई की जाएगी.

तंबाकू विक्रेताओं को दिया 31 मई तक का समय
मामले के बारे में बातचीत के दौरान जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ और नोडल पदाधिकारी एस के मिश्रा ने बताया कि सरकार ने 1 साल के लिए कोविड-19 के संक्रमण से बचाव रोकथाम को देखते हुए. सभी तरह के तंबाकू, सिगरेट के बिक्री भंडारण और निर्माण पर पूरी तरह से रोक लगा दी और सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर भी पाबंदी है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में पाई गई कोरोना संक्रमित दो महिला, जिले में मरीजों की संख्या हुई बीस

जिले में सभी तंबाकू के थोक विक्रेताओं को 31 मई तक हटाने का निर्देश दिया गया है. 31 मई के बाद इसके खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details