झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

3 साल की बच्ची ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होने के बाद दी गई छुट्टी - Covid-19 Hospital Jamtara

जामताड़ा में 3 साल की बच्ची कोरोना को मात देने में सफल रही. संक्रमित बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने और उसके स्वस्थ होने के बाद कोविड-19 अस्पताल से उसे छुट्टी दे दी गई. इस मौके पर चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे ताली बजाकर विदा किया.

three-year-old girl beats Corona in jamtara
3 साल की बच्ची ने कोरोना को मात दी

By

Published : Jul 28, 2020, 7:37 AM IST

Updated : Jul 28, 2020, 10:37 AM IST

जामताड़ा: जिले में 3 साल की एक कोरोना संक्रमित पाई गई बच्ची कोरोना को मात देने में सफल रही. संक्रमित बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे कर्माटांड़ से कोविड-19 अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रखा था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्ची की पूरी तरह से देखभाल की. इलाज के बाद उसकी रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी जिसके बाद उसे कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. कोविड-19 अस्पताल के सभी स्वास्थ्यकर्मी और चिकित्सक ने बच्ची को काफी खुशी के साथ ताली बजाकर विदा किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड में 31 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहेगा, कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना

अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया बच्ची को स्वस्थ

कोविड-19 अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दुर्गेश झा ने संक्रमित बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने और पूरी तरह स्वस्थ होने की जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची से अब कोई खतरा नहीं है ना कोई डर है. दुर्गेश झा ने बताया कि चूंकि बारिश का मौसम है और ऐसे में इम्यूनिटी बनी रहे इसलिए 7 दिन तक बच्चे को घर में रहने के लिए सलाह दी गई है.

जामताड़ा में कोरोना के संक्रमण का प्रभाव काफी बढ़ गया है. संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है तो वहीं दूसरी ओर संक्रमित मरीज भी स्वस्थ भी हो रहे हैं और कोविड-19 अस्पताल से उन्हें छुट्टी भी दी जा रही हैं.

Last Updated : Jul 28, 2020, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details