जामताड़ाः जिला प्रशासन ने नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण पर पूरी तरह से नियंत्रण और इसके के प्रभाव को रोकथाम के लिए 11 विभिन्न कोषागं का गठन किया. जिसे लेकर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर आदेश भी जारी कर दिया गया है और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है.
जिन कोषांग का गठन किया गया है उनमें क्वॉरेंटाइन कोषांग, हॉस्पिटल, मैनेजमेंट, कोषांग परिवहन को कोषांग कालाबाजारी रोकने के लिए गठित किया गया है. जिला प्रशासन लॉकडाउन उल्लंघन करने वाले 10 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई की गई. वहीं तीन राशन डीलरों को निलंबित किया गया. लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है.