झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में कोरोना से तीन लोगों की गई जान, 1178 एक्टिव केस - कोरोना संक्रमितों की संख्या

जामताड़ा में प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. इससे मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है. रविवार को जिला में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई.

three-people-died-due-to-corona-infection-in-jamtara
जामताड़ा में कोरोना का कहर जारी

By

Published : May 3, 2021, 4:06 PM IST

जामताड़ाः जिला में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. कोरोना से मौत का आंकड़ा भी प्रत्येक दिन बढ़ रहा है. रविवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंःजामताड़ाः कोरोना संक्रमण बढ़ता देख प्रशासन बरत रहा सख्ती, माइकिंग अभियान चलाकर किया आगाह

मरीजों के इलाज में नहीं है दिक्कत
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजीत कुमार दूबे ने बताया कि जिला के संक्रमित मरीजों के इलाज में कोई दिक्कत नहीं है. कोविड मरीजों के लिए एक डेडिकेटेड अस्पताल और एक निजी नर्सिंग होम में व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जहां पर्याप्त ऑक्सीजन बेड और दवा उपलब्ध है. जिला में फिलहाल 1178 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जिनका कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है.

कैंप लगाकर चलाए कोरोना जांच अभियान
जिला में कोरोना के संक्रमण के फैलते प्रभाव को देखते हुए स्थानीय भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने जिला प्रशासन पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन से लोगों का विश्वास उठ गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्था नहीं किया गया है, इससे संक्रमण फैल रहा है. लोग डर से डेडिकेटेड अस्पताल में जांच कराने नहीं जा रहे हैं. वीरेंद्र मंडल ने जिला प्रशासन से कैंप लगाकर कोरोना जांच अभियान चलाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details