झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ाः 24 घंटे में कोरोना से तीन की मौत, पाए गए 296 नए मरीज - कोरोना वायरस

जामताड़ा में कोरोना का कहर जारी है. शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित तीन मरीज की मौत हो गई है. जिला में 296 नए संक्रमित मरीज पाए गए है. वर्तमान में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 830 हो गई है.

three killed by corona on friday in Jamtara
जामताड़ा में कोरोना से 1 दिन में तीन की मौत

By

Published : Apr 23, 2021, 10:50 PM IST

जामताड़ाः जिला में कोरोना का कहर भयानक रूप ले लिया है. शुक्रवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 296 नए संक्रमित मरीज पाए गए है. जिसका इलाज कोविड-19 अस्पताल में स्वास्थ्य की टीम की देखरेख में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-मददगारः गिरिडीह में कोरोना संक्रमित और लावारिस शव का कर रहे अंतिम संस्कार

कुल एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 830

कोविड-19 अस्पताल प्रबंधन की ओर से जारी किए गए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 830 है. इन सभी का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है. शुक्रवार को 296 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें 209 को आइसोलेट किया गया. 24 घंटे में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई, जिला में अब तक 6 लोगों की कोरोना से जान चली गई है.

कोरोना को लेकर प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई

जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग की टीम की ओर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए कार्रवाई की जा रही है, सतर्कता बरती जा रही है. इसके बावजूद नियंत्रण होने के बजाय कोरोना का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है, जो चिंता का विषय बनता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details