झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में दो सगे भाई सहित तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, यूपी समेत अन्य राज्यों में करते थे ठगी - jamtara news

Cyber criminals in Jamtara. जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अड्डे पर छापेमारी कर दो सगे भाई समेत कुल तीन साइबर अपराधियों को पकड़ा है. सभी साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई कर सभी को जेल भेज दिया है.

Cyber criminals in Jamtara
Cyber criminals in Jamtara

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 17, 2023, 4:37 PM IST

जामताड़ा में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

जामताड़ा:साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हीरापुर और देवीडीह गांव के साइबर अड्डे पर छापेमारी की. जहां दो सगे भाई साइबर अपराध करते रंगे हाथ पकड़े गए. जबकि देवडीह गांव में एक अपराधी पकड़ा गया. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने 12 मोबाइल, 18 सिम और एक आईपैड बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम महफूज अंसारी, खुर्शीद अंसारी और सद्दाम हुसैन बताया गया है.

कई राज्यों में करते थे साइबर ठगी:बताया जाता है कि पकड़े गए साइबर अपराधी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना यूपी समेत अन्य राज्यों में फर्जी जीवन बीमा अधिकारी, फर्जी बैंक अधिकारी और बिजली विभाग के फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को चूना लगाते थे. क्रेडिट कार्ड बंद होने, बिजली बिल बंद होने के नाम पर, लाइन कटने का फर्जी मैसेज देकर और जीवन बीमा की बीमा पॉलिसी बेचने के नाम पर बैंक स्टेटमेंट से जुड़ी जानकारी हासिल कर वे साइबर ठगी करते थे.

साइबर डीएसपी ने दी जानकारी:कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए जामताड़ा साइबर थाना के डीएसपी मजरुल होदा ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी आंध्र प्रदेश, यूपी, तेलंगाना और अन्य राज्यों में क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड बंद होने, बिजली बिल ऑनलाइन जमा करने आदि का फर्जी मैसेज देकर और लाइफ इंश्योरेंस बेचने के नाम पर साइबर ठगी करते थे. साइबर डीएसपी ने बताया कि अब तक उन्होंने कितनी ठगी की है इसकी जांच की जा रही है. दूसरे राज्यों की पुलिस से भी संपर्क कर उनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details