झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार, बैंक अधिकारी बनकर करते थे ठगी - करमाटांड़ थाना

जामताड़ा पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है. ये लोग बैंक अधिकारी बन कर लोगों से ठगी करते थे.

जामताड़ा में 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार
जामताड़ा में 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jul 8, 2022, 5:56 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 6:23 PM IST

जामताड़ाः साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराधियों के अड्डे पर छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ा है. इनके पास से काफी मात्रा में एटीएम कार्ड, फर्जी सिम, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सीता काटा गांव में पुलिस ने यह कार्रवाई की.



कई सामान बरामदःसाइबर थाना की पुलिस ने बताया कि चार लोगों को पकड़ा गया था. जिसमें से एक युवक को छोड़ दिया गया. पुलिस ने बताया कि चौथा शख्स पाकुड़ से अपने ससुराल आया था. गिरफ्तार किए गए तीन साइबर अपराधियों का नाम अभिषेक दास, नंदन दास और आप्पु दास बताया गया है. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 10 मोबाइल, 13 सिम, 17 एटीएम कार्ड, एक चेक बुक एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड और चार मोटरसाइकिल बरामद किया है.

बैंक अधिकारी और बिजली बिल वसूली के नाम पर करते थे ठगीः पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में बताया जाता है कि ये लोग बैंक अधिकारी बनकर और बिजली बिल वसूली के नाम पर ठगी कर रहे थे. जिसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद गुप्त रूप से पुलिस ने छापेमारी कर कार्रवाई की और यह पकड़े गए. एसपी ने दी जानकारीःजामताड़ा एसपी मनोज स्वर्गयारी पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कर्माटांड़ के सीताकाटा गांव में पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में सूचना मिली थी. जिसके लिए एक टीम गठित कर छापेमारी कर कार्रवाई की गई. जिसके पास से चार मोटरसाइकिल और 10 मोबाइल बरामद किया गया. पकड़े गए तीनों साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज कर फिलहाल उन्हें न्यायिक हिरासत के तहत जामताड़ा जेल भेज दिया गया है और कांड के अनुसंधान में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Last Updated : Jul 8, 2022, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details