जामताड़ा: जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान (Campaign Against Cyber Crime) चला रही है. सोमवार को कुंडहित थाना अंतर्गत सुनसान जंगल में साइबर अपराध के अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी की, जहां से अपराध की योजना बना रहे तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढे़ं: जामताड़ा का साइबर अपराधी समेत पुणे से दो अरेस्ट, लोगों को लगा चुके करोड़ों की चपत
जामताड़ा का करमाटांड़ और नारायणपुर थाना क्षेत्र पहले साइबर का गढ़ माना जाता था, लेकिन अब पूरे जिले में साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं. सोमवार को भी कुंडहित थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगूठीया जंगल में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, जहां से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी साइबर अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पकड़े गए साइबर अपराधी का नाम इमरान अंसारी, महताब अंसारी और अभिजीत गोस्वामी है.