जामताड़ा: साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन साइबर अपराधियों को पकड़ा है. पकड़े गए साइबर अपराधी के पास से दो कीमती बाइक समेत 90,000 नगद, फर्जी सिम और एटीएम बरामद किए गए हैं.
जामताड़ा: 3 साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल - जामताड़ा में साइबर अपराध
साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार साइबर थाना की पुलिस और जामताड़ा जिला पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में तीन साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है.
छापेमारी कर दबोचे गए
साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 3 साइबर अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पकड़े गए तीनों साइबर अपराधियों का नाम सईद अंसारी, खुर्शीद अंसारी जो दोनों भाई बताए गए हैं और एक अन्य मुस्तकीम अंसारी है. तीनों देवघर जिला के करौ थाना के करैया गांव के रहने वाले बताए गए हैं. घटना के बारे में बताया जाता है कि तीनों साइबर अपराधी जामताड़ा में बुलेट खरीदने पहुंचे थे. सूचना पाकर पुलिस ने छापेमारी की और तीनों धर दबोचे गए.
ये भी पढ़ें-एक शख्स की नृशंस हत्या, तीन टुकड़ों में मिला शव, सिर भी गायब
भेजे गए जेल
पकड़े गए तीनों साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना की पुलिस ने साइबर थाना में मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है. साइबर थाना की पुलिस ने बताया कि तीनों साइबर अपराधी देवघर जिला के करौ थाना के करैया गांव के रहने वाले हैं, जो साइबर अपराध में लिप्त हैं और यह तीनों जामताड़ा में बुलेट खरीदने पहुंचे थे. सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की गई और तीनों को पकड़ा गया.