जामताड़ा:बकाया बिजली बिल के नाम पर मैसेज भेज कर साइबर ठगी करने वाला तीन साइबर ठगी के आरोपियों को जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए साइबर ठगी के आरोपियों के पास से सिम कार्ड और मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार साइबर ठगी के आरोपियों में सनोस मंडल, गौतम सिंह और भुदेव मंडल शामिल हैं.
ये भी पढे़ं-Cyber Crime in Jamtara: फर्जी बैंक अधिकारी बन करते थे ठगी, 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार
बिजली बकाया बिल का मैसेज भेज कर लोगों को लगाते थे चूनाः गिरफ्तार साइबर ठगी के आरोपियों के बारे में साइबर थाना की पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी बिजली अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और बकाया बिजली बिल का मैसेज भेज कर उनकी गाढ़ी कमाई उड़ा लेते थे. पुलिस के अनुसार अब तक साउथ के लोगों से करीब आठ लाख रुपए की साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है. गिरफ्तार साइबर ठगी के आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया है.
साइबर ठगी का प्रशिक्षण लेने पहुंचा था गौतम, चढ़ गया पुलिस के हत्थेः पकड़े गए साइबर ठगी के आरोपियों में से एक गौतम सिंह नाम सामने आया है. वह दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) से जामताड़ा में साइबर ठगी की ट्रेनिंग लेने के लिए पहुंचा था. गौतम जामताड़ा में ठगी करने का प्रशिक्षण ले रहा था. छापेमारी के दौरान गौतम भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह साइबर ठगी करने के तरीके सीखने के लिए जामताड़ा आया था.
करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में पुलिस ने की छापेमारीः बताया जाता है कि सूचना मिलने के बाद साइबर थाना की पुलिस की टीम ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में अड्डे पर छापेमारी की. जहां से यह तीनों साइबर ठगी के आरोपी पकड़े गए हैं. पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीनों साइबर अपराधियों के बारे में सूचना मिली थी कि बिजली बकाया वसूली के नाम पर फर्जी मैसेज भेज कर साइबर ठगी करते थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीनों साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया. साइबर थाना की पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीनों साइबर अपराधी साउथ के लोगों से ज्यादातर ठगी की थी. अब तक आरोपियों ने लगभग आठ लाख रुपए की साइबर ठगी की थी.
पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को भेजा जेलः फिलहाल पकड़े गए तीनों साइबर अपराधियों के विरुद्ध साइबर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई करते तीनों को न्यायिक अभिरक्षा के तहत जामताड़ा जेल भेज दिया है. साइबर थाना की पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाने के बावजूद भी जिले में साइबर अपराध रूक नहीं रहा है.