जामताड़ा: पिस्तौल की नोक पर तगादा कर लौट रहे व्यवसाई के मुंशी से करीब डेढ़ लाख रुपए की अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई.
जामताड़ा: पिस्टल की नोक पर अपराधियों ने मुंशी से डेढ़ लाख रुपए लूटी, अपराधी फरार - Bindapathar police station of Jamtara
जामताड़ा के बिंदापत्थर थाना क्षेत्र के मझलाडीह गांव के पास तीन अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर मुंशी से डेढ़ लाख रुपए की लूट की. अपराधी पैसे लेकर फरार हो गया. वहीं, पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी देखें-होली से पहले इंटरलॉकिंग काम के कारण कई ट्रेनें प्रभावित, रांची होकर चलेगी पटना दुर्ग होली स्पेशल ट्रेन
बता दें कि घटना शनिवार की शाम बिंदापत्थर थाना क्षेत्र के कुंडहित मुख्य मार्ग पर मझलाडीह गांव के पास घटी थी. घटना के बारे में बताया जाता है कि जामताड़ा के व्यवसाय के मुंशी चंदन राउत करीब डेढ़ लाख रुपए तगादा कर वापस जामताड़ा लौट रहे थे कि जैसे ही बिंदापत्थर थाना क्षेत्र के मझलाडीह गांव के पास पहुंचे. 3 की संख्या में अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर उसे रोक लिया और पैसे लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.