झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा बस स्टैंड का हाल बेहाल, कचरा और गंदगी से परेशान है यात्री - जामताड़ा न्यूज

जामताड़ा बस स्टैंड में गंदगी का अंबार लगा है. इससे स्टैंड का हाल बेहाल है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.

Jamtara bus stand
जामताड़ा बस स्टैंड का हाल बेहाल

By

Published : Nov 24, 2021, 12:49 PM IST

जामताड़ाः जिला मुख्यालय के बस स्टैंड का हाल बेहाल है. स्टैंड परिसर में चारों ओर जलजमाव के साथ-साथ गंदगी का अंबार लगा है. इस असुविधा की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसके बावजूद जिला प्रशासन हाथ पर हाथ रख बैठा है.

यह भी पढ़ेंःबदहाल है चाईबासा का सबसे बड़ा बस स्टैंड, जान जोखिम में डालकर यात्री करते हैं बस का इंतजार

बस स्टैंड से रोजाना सैकड़ों की संख्या में बसों की आवाजाही होती है. यह बस आसपास के जिलों के साथ-साथ ग्रामीणों क्षेत्रों से भी आती-जाती है. इससे हजारों की संख्या में यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है. इसके बावजूद बस स्टैंड में यात्री सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है. इससे स्थिति नारकीय बनी हुई है.

देखें वीडियो

महीनों से चापाकल है खराब
बस स्टैंड परिसर में यात्रियों को पीने के पानी को लेकर भटकना नहीं पड़े. इसको लेकर चापाकल लगाया गया है, जो महीनों से खराब पड़ा है. इसके साथ ही परिसर से पानी निकासी को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इससे बस स्टैंड परिसर में जलजमाव की समस्या बनी है और रोजाना हजारों यात्री परेशान होने को मजबूर हैं. यह स्थिति तब है, जब जिले के सारे वरीए पदाधिकारियों के कार्यालय और आवास एक-दो किलोमीटर के परिधि में है.

प्रशासनिक अनदेखी की वजह से सफाई नहीं

यात्रियों ने कहा कि प्रशासनिक अनदेखी की वजह से नहीं सफाई होती है और नहीं यात्री सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. स्थिति यह है कि चारों ओर कचरा फैला है, जिसके बदबू आसपास फैल रही है. उन्होंने कहा कि गंदगी की वजह से बस स्टैंड मच्छरों का घर बनने के साथ साथ बीमारी भी फैल रही है. यात्रियों का कहना है कि एक चापाकल है, जो खराब है. इससे यात्रियों को मजबूरन खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details