झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा के नारायणपुर में एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी, जांच में जुटी पुलिस - जामताड़ा में तीन दुकानों से दो गाड़ियों की चोरी

जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात तीन दुकानों में चोरी की वारदात सामने आई है. इस घटना से क्षेत्र के व्यापारियों और लोगों में दहशत है. मामले में पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंचने सुराग हासिल करने में लगी हुई है.

Theft in three shops at jamtara
दुकान

By

Published : Jun 18, 2020, 7:26 PM IST

जामताडा: नारायणपुर थाना क्षेत्र में एक ही रात तीन दुकान में वाहन और अन्य सामानों की चोरी की घटना से व्यापारियों और लोगों में दहशत है. इस वारदात के बाद नारायणपुर थाना पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंचने सुराग हासिल करने के में लगी हुई है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- प्रधानमंत्री ने 41 कोल ब्लॉक्स की नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत की, कहा- ये आयात पर अपनी निर्भरता कम करेगा

जानकारी के अनुसार बुधवार रात नारायणपुर थाना क्षेत्र में तीन दुकानों में चोरी की घटना घटी चोर अपने साथ दो वाहनों को भी चुरा ले गए. बताया जा रहा है कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यवसायी की दुकान के सामने खड़ी गाड़ी की चोरी कर ली गई. साथ ही उसी रात चोरों ने किराना दुकान में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया. नारायणपुर थाना क्षेत्र के एक हार्डवेयर दुकान पर और एक किराना दुकान में सामान चोरी कर ली गई. वहीं दूसरी ओर एक कार को भी चोरों ले जा रहे थे, लेकिन उस कार को थोड़ी दूर जाकर छोड़कर भाग निकले. चोरी की गई कार को बरामद कर लिया गया है. जबकि चोरी की गई एक अन्य गाड़ी और सामान की बरामदगी की सूचना नहीं मिली है.

पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज

पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंचने सुराग हासिल करने में लगी हुई है. नारायणपुर थाना पुलिस की ओर से बताया गया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता चल गया है. शीघ्र ही उसे पकड़ लिया जाएगा. लगातार क्षेत्र में हो रही चोरी की घटना से क्षेत्र के लोग और व्यापारी काफी दहशत में हैं. भुक्तभोगी व्यापारियों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना हो रही है, इससे वे भयभीत हैं. दुकानदार और व्यापारी प्रशासन से सुरक्षा देने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details