जामताड़ा: दिल्ली की तबलीगी जमात में शामिल होने वाले लोगों की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद से पूरे देशभर में हड़कंप मचा हुआ है. तबलीगी जमात में शामिल होने वाले जामताड़ा के एक मौलाना की खबर आने के बाद प्रशासन ने उन्हें जामताड़ा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में मेडिकल जांच के लिए रखा है.
डॉक्टरों की टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए रिम्स भेजा था, जहां से रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. सैंपल जांच में मौलाना के निगेटिव पाए जाने से डॉक्टर सहित जिले के लोगों ने राहत की सांस ली है. जामताड़ा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के बनाए गए प्रभारी डॉ. दुर्गेश झा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में दिल्ली की तबलीगी जमात में शामिल होने वाले मौलाना के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.