झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तबलीगी जमात में शामिल होने वाले जामताड़ा के मौलाना की रिपोर्ट आई निगेटिव, डॉक्टरों ने ली राहत की सांस - दिल्ली की तबलीगी जमात

जामताड़ा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखे गए दिल्ली की तबलीगी जमात में शामिल होने वाले मौलाना की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. इससे डॉक्टरों ने राहत की सांस ली है.

The report of Maulana of Jamtara joining the Tabligi Jamaat of Delhi came negative
दिल्ली की तबलीगी जमात में शामिल होने वाले जामताड़ा के मौलाना की रिपोर्ट आई निगेटिव

By

Published : Apr 4, 2020, 6:10 PM IST

जामताड़ा: दिल्ली की तबलीगी जमात में शामिल होने वाले लोगों की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद से पूरे देशभर में हड़कंप मचा हुआ है. तबलीगी जमात में शामिल होने वाले जामताड़ा के एक मौलाना की खबर आने के बाद प्रशासन ने उन्हें जामताड़ा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में मेडिकल जांच के लिए रखा है.

देखें पूरी खबर

डॉक्टरों की टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए रिम्स भेजा था, जहां से रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. सैंपल जांच में मौलाना के निगेटिव पाए जाने से डॉक्टर सहित जिले के लोगों ने राहत की सांस ली है. जामताड़ा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के बनाए गए प्रभारी डॉ. दुर्गेश झा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में दिल्ली की तबलीगी जमात में शामिल होने वाले मौलाना के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

ये भी पढ़ें:रिम्स की बड़ी लापरवाही, लाचार मरीज जमीन पर फेंके चावल खाने को मजबूर

उन्होंने बताया कि तबलीगी जमात में कई लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, इसलिए मौलाना को आइसोलेशन वार्ड में अलग से रखा गया है और 14 दिन तक आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा और फिर दोबारा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा. इसके बाद ही आगे कोई कार्रवाई होगी. फिलहाल जामताड़ा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दो लोगों को रखा गया है और चार लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details