झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्यार पर हावी हुआ शक! पति ने अवैध संबंध को लेकर पत्नी और सास को कुल्हाड़ी से काट डाला - man cut the woman with an ax in jamtara

जामताड़ा में अवैध संबंध के शक में एक शख्स ने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पति ने अवैध संबंध को लेकर पत्नी और सास को कुल्हाड़ी से काट डाला

By

Published : Sep 13, 2019, 11:02 AM IST

जामताड़ा: जिले के जामताड़ा थाना अंतर्गत राखबन गांव में एक दामाद ने अपनी पत्नी और सास की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बताया जा रहा है कि आरोपी बहादुर रवानी को अपनी पत्नी के किसी और से अवैध संबंध होने का शक था. शक के कारण विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी और सास की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-गढ़वा में आसमानी बिजली का कहर, एक ही दिन में हुए दो हादसे, 8 बच्चों की मौत के बाद अब 19 झुलसे

घटना के बारे में मृतका के भाई ने बताया कि रात में सभी लोग सो रहे थे. महिला का पति भी आया हुआ था और उसकी बहन यहीं रहती थी. आरोपी अवैध संबंध को लेकर अपनी पत्नी पर शक करता रहता था. इसको लेकर लगातार विवाद होता था. गुरुवार देर रात विवाद बढ़ गया और आरोपी ने महिला को मौत के घाट उतार दिया.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी बहादुर रवानी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है. मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details