झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: कासीटांड़ हादसे के 12 घंटे बाद भी शुरू नहीं हुआ परिचालन, लोग परेशान - यात्रियों को परेशानी

जामताड़ा-कासीटांड़ रेलवे स्टेशन पर रेल दुर्घटना के 12 घंटे बीत जाने के बाद भी रेल परिचालन सामान्य नहीं हो पाया. नतीजा रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.

हादसे के बाद की तस्वीर

By

Published : Aug 25, 2019, 10:28 AM IST

Updated : Aug 25, 2019, 12:54 PM IST

जामताड़ा: शनिवार को जामताड़ा और करमाटांड़ रेलवे स्टेशन के बीच कासीटांड़ रेलवे स्टेशन पर भयानक रेलवे दुर्घटना घटी. मालगाड़ी के 17 बोगी बेपटरी हो गए. इससे रेलवे लाइन, रेलवे इलेक्ट्रिक पोल, यात्री शेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे डाउन और अप दोनों तरफ से रेल परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर

12 घंटे बाद भी नहीं मिली राहत
हालांकि देर रात रेल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए काम शुरू किया लेकिन 12 घंटे बीत जाने के बाद भी रेल परिचालन सामान्य नहीं हो पाया. आसनसोल मंडल के रेल प्रबंधक सुजीत सरकार ने दुर्घटना के कारण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पोकलेन खुलने के कारण कासीटांड़ रेलवे स्टेशन पर यह दुर्घटना हुई. रेलवे के नुकसान की चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि जांच की जाएगी और और बहुत ही जल्द ही रेल परिचालन सामान्य कर दिए जाने की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-रांची में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रही धूम, महिला गोविंदाओं ने फोड़ी मटकी

हादसे के बाद रेल परिचालन बाधित
बता दें कि कासीटांड़ रेलवे स्टेशन हावड़ा-नई दिल्ली आसनसोल मंडल रेल अंतर्गत मुख्य रेलवे लाइन पर स्थित है. जहां से हावड़ा नई दिल्ली के बीच एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन प्रतिदिन आना-जाना करती है. हादसे के बाद रेल परिचालन बाधित होने पर कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. कासीटांड़ रेलवे स्टेशन पर भयानक रेलवे दुर्घटना के बाद यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

भटकते रहे यात्री
कासीटांड़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे दुर्घटना के बाद रात भर जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को भटकते देखा गया. खासकर महिला यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. रात जामताड़ा स्टेशन पर ही गुजारनी पड़ी. सवारी गाड़ी नहीं चलने से रोज रोजी-रोजगार के लिए आने-जानेवाले को काफी परेशानी उठानी पड़ी. इस रेल हादसे से रेल प्रशासन को काफी नुकसान पहुंचा है.

Last Updated : Aug 25, 2019, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details