झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RJD नेता तेजस्वी यादव ने जामताड़ा में की चुनावी सभा, कहा- BJP गंगा मैया से भी पवित्र पार्टी है! - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा. इसके लिए बुधवार को प्रचार का शोर थम गया, लेकिन आखिरी दिन स्टार प्रचारकों का जामावड़ा संथाल के क्षेत्रों में लगा रहा. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जामताड़ा सीट से गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.

Tejashwi Yadav held election meeting in Jamtara
तेजस्वी यादव

By

Published : Dec 18, 2019, 9:06 PM IST

जामताडा: झारखंड विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में है. बुधवार को पांचवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रचार थम गया. इसी क्रम में सभी पार्टियां अंतिम बार चुनावी मैदान में जोर लगाने में जुटी हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जामताड़ा सीट से गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.

देखें पूरी खबर

बीजेपी में जाने से अपराधियों का धूल जाता है पाप

झारखंड में विधानसभा चुनाव के अंतिम समय तक देश के दिग्गज नेता ताल ठोकते नजर आए. अंतिम चरण में संथाल की 16 सीटों के लिए 20 दिसंबर को मतदान होने हैं. बुधवार को जामताड़ा मिहिजाम थाना अंतर्गत ठेकीपाड़ा गांव में तेजस्वी यादव महागठबंधन के प्रत्याशी इरफान अंसारी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. गठबंधन की सरकार बनाने और हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने के लिए उन्होंने लोगों से वोट मांगा. तेजस्वी यादव ने सभा में बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि अब तक सुना था की गंगा मैया में नहाने से सारा पाप धुल जाता है, लेकिन अब बीजेपी में जाने से चाहे वह कितना ही पापी, भ्रष्टाचारी, अपराधी क्यों ना हो, उसका सारा पाप धूल जाता है.

सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ने की सजा लालू को मिली

तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड गठन के 19 सालों में 16 साल बीजेपी की सरकार रही. लेकिन राज्य में अपराध, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी बढ़ी. 16 साल में जब बीजेपी कुछ नहीं कर पाई तो अब आने वाले 5 साल में क्या कर लेगी. उन्होंने सभा के दौरान जोर देते हुए कहा कि लालू यादव गरीबों के आवाज हैं. जिन्होंने कभी सांप्रदायिक ताकतों से और अपने नीतियों, सिद्धांतों से समझौता करने का काम नहीं किया. जिसका परिणाम है कि आज वे जेल में बंद हैं. उन्होंने कहा कि उनके नेता लालू यादव किसी से डरने और गीदड़ धमकी से भयभीत होने वाले नहीं है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड का कश्मीर प्रवासी पक्षियों की चहचहाहट से हुआ गुलजार, हजारों पर्यटक पहुंच रहे देखने

BJP संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है

उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड की जनता ने मन बना लिया है. बीजेपी भगाओ और महंगाई, एनआरसी से छुटकारा लो. उन्होंने नागरिकता संसोधन कानुन और एनआरसी के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार की जमकर खिंचाई की. बीजेपी पर उन्होंने संविधान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. बढ़ती महंगाई बेरोजगारी पर भी चर्चा करते हुए का कहा कि केंद्र के मोदी सरकार ने प्रत्येक साल नौजवानों को रोजगार देने, काला धन वापस लाने और प्रत्येक खाताधारकों को 15 लाख रुपए देने का वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details