जामताड़ा: जिला एक बार फिर राजनीतिक अखाड़ा बन गया. जामताड़ा रेलवे स्टेशन परिसर में दो प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को लेकर आयोजित समारोह के दौरान विधायक इरफान अंसारी के समर्थक और सांसद सुनील सोरेन के समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों के समर्थकों के बाच काफी हंगामा हुआ. बाद में पुलिस को हस्तक्षेप के बाद जाकर मामला शांत हुआ. जिसके बाद जाकर एर्नाकुलम एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न किया गया.
यह भी पढ़ें:विधायक इरफान अंसारी की मांग, दुमका लोकसभा सीट से सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन को चुनाव लड़ाने की अपील
बता दें कि शुक्रवार को जामताड़ा रेलवे स्टेशन में विभूति एक्सप्रेस और पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस दो प्रमुख ट्रेनों के ठहराव का शुभारंभ हो गया. दोनों प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की विधिवत उद्घाटन को लेकर रेल प्रशासन द्वारा रेल परिसर में कार्यक्रम आयोजन किया गया. जिसमें दुमका लोकसभा के भाजपा सांसद सुनील सोरेन और जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी सहित रेलवे के डीआरएम और अधिकारी सहित स्थानीय नागरिक मौजूद थे. इसी दौरान ट्रेन ठहराव का श्रेय लेने के लिए कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे.
इरफान अंसारी ने भाषण के दौरान हुआ हंगामा: समारोह के दौरान जैसे ही विधायक इरफान अंसारी ने भाषण देना शुरू किया, हंगामा खड़ा हो गया. समारोह में दोनों नेताओं के समर्थक और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. यहां तक कि हाथापाई की नौबत आ गई. जमकर हंगामा हुआ. रेल और स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप और काफी समझाने बुझाने के बाद उत्तेजित दोनों तरफ के कार्यकर्ता शांत हुए. जिसके बाद कार्यक्रम फिर शुरू हुआ. विधायक इरफान अंसारी और सांसद सुनील सोरेन ने संयुक्त रूप से विभूति एक्सप्रेस और पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस का उद्घाटन किया.
लंबे समय से लोग कर रहे थे ट्रेनों के ठहराव की मांग: विभूति एक्सप्रेस और पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस दोनों प्रमुख ट्रेनों की रेलवे स्टेशन पर ठहराव को लेकर बरसों से मांग की जा रही थी, जो आज पूरी हुई. दोनों प्रमुख ट्रेनों के ठहराव होने से जामताड़ा के लोगों को काफी सहुलियत होगी.
दोनों प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को लेकर सांसद सुनील सोरेन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में देश चहुमुखी विकास कर रहा है. उन्होंने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत जामताड़ा विद्यासागर रेलवे स्टेशन का चयन किया गया है. जिसमें करोड़ों की राशि से रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा. उन्होंने बताया कि आगे और भी विकास कार्य किए जाने हैं. जिसे लेकर उनका प्रयास निरंतर जारी रहेगा.
सिर्फ ट्रेनों के ठहराव से नहीं होगा विकास-इरफान अंसारी: इस दौरान विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि सिर्फ ट्रेन का ठहराव होने से विकास नहीं होगा. उन्होंने सांसद सुनील सोरेन से केंद्र सरकार से अधिक से अधिक योजनाओं और पैसा लाने की बात कही और कहा कि राज्य सरकार इसमें बाधक नहीं बनेगी.