जामताड़ा: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय ने जामताड़ा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एनआरसी के सवाल पर कहा कि इससे कुल 17 लाख आसाम में हिंदू परिवार बेघर हुए हैं, जो इस लड़ाई को लड़ रहे हैं.
महागठबंधन को बढ़त
सुबोध कांत सहाय ने शूटर और सेटर शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि देश में मुसलमानों, पिछड़ों, आदिवासियों और दलितों पर महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. लेकिन सरकार पर किसी तरह की शिकन नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले सरकार ने जितने भी तरह का तीर चलाना था चलाने का काम किया है. अब तक हुए विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को बढ़त बताते हुए कहा कि पांचवें और अंतिम चरण में संथाल में होने वाले चुनाव में संथाल की जनता भी जवाब देगी.