झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में 9वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, 19 जनवरी को होगा समापन - जामताड़ा में कबड्डी का आयोजन

जामताड़ा में 9वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार से शुरू हुआ. इस प्रतिस्पर्धा का फाइनल 19 जनवरी को खेला जाएगा. इसमें बालक वर्ग के 24 और बालिका वर्ग से 16 टीम भाग ले रहीं हैं.

जामताड़ा में 9वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, 19 जनवरी को होगा समापन
डिजाइन इमेज

By

Published : Jan 18, 2020, 1:08 PM IST

जामताड़ाः जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 9वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता बालक-बालिका खेल का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ. 17 जनवरी से लेकर 19 जनवरी तक आयोजित इस कबड्डी प्रतियोगिता खेल के शुभारंभ विधिवत रूप से किया गया. इस मौके पर काफी संख्या में खेल प्रेमी अतिथि और झारखंड राज्य कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- रांची बाल सुधारगृह में पुलिस की रेड, एक दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद, छापेमारी से मची अफरातफरी

प्रतियोगिता में पूरे राज्य भर के बालक वर्ग से 24 और बालिका वर्ग के 16 टीम भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता का फाइनल और अंतिम मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा. कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सचिव विपिन सिंह ने आयोजित 9वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित इस प्रतियोगिता खेल में राज्य के 24 बालक और 16 बालिका वर्ग की टीम भाग ले रही हैं. कबड्डी का खेल पूरे भारत में नहीं बल्कि पूरे विश्व में मशहूर होने होने की चर्चा करते हुए उन्होंने वर्तमान सरकार से इस कबड्डी खेल को राज्य में आगे बढ़ाने को लेकर उम्मीद जताया. उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाले इस खेल में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details