जामताड़ा: नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और बचाव को लेकर पूरे भारत में लॉकडाउन कर दिया गया है. जामताड़ा में भी इसका व्यापक असर दिख रहा है. जिले में किसी को घर से निकलने की पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है. जामताड़ा में लॉकडाउन लागू होने के बाद क्या हालात हैं इसका जायजा लिया ईटीवी भारत के संवाददाता ने.
जामताड़ा में पूरा बाजार बंद है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. अपने घरों से वही लोग बाहर निकल रहे हैं, जिन्हें आवश्यक काम है. इसके अलावा जो भी लोग शहर में घूम रहे हैं उसपर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
पुलिस प्रशासन शहर के सभी चौक चौराहों पर आने-जाने वालों पर नजर रख रही है, जो बिना वजह घर से निकल रहे हैं उसे पुलिस समझा-बुझाकर घर में रहने की ही अपील कर रही है. पुलिस शहर में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है.
इसे भी पढ़ें:-लॉकडाउन में नहीं होगी मजदूरों को खाने-पीने में परेशानी, जिला प्रशासन खोलेगा 'दाल-भात केंद्र'
जामताड़ा जिला प्रशासन ने लॉकडाउन की स्थिति में लोगों को जरूरी सामान, राशन, पानी खरीदारी के लिए समय निर्धारित किया है. सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक फल, सब्जी और दूध के लिए समय निर्धारित किया गया है, वहीं दोपहर 2 से 6:00 बजे तक राशन खरीदारी के लिए समय निर्धारित की गई है.