जामताड़ाः जिले में अनलॉक 1 में नियम कानून को कड़ाई से पालन कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. जिला प्रशासन ने प्रत्येक थाने में एक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी है और इसके लिए जिला पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से कड़ाई से पालन कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किया है.
ये भी पढ़ें-रांचीः कांटा टोली फ्लाईओवर का बहु बाजार से आगे तक होगा विस्तार, सेगमेंट बॉक्स गार्डन सिस्टम का होगा इस्तेमाल
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर अनलॉक 1 में नियम कानून को कड़ाई से पालन करने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है. साथ ही उन्हें अपेक्षित सहयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग और नियम कानून का पालन करने को लेकर अपील भी की जा रही है. बावजूद इसके मास्क का प्रयोग अधिकतर लोग नहीं कर रहे हैं ना ही नियम का पालन किया जा रहा है. इससे प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. जबकि प्रशासन इसे लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर चुका है.