जामताड़ा: रामनवमी को लेकर जामताड़ा में भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है. शहर के मुख्य हनुमान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना (Special Worship on Ramnavami) का आयोजन किया गया. यहां सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लग रही है. श्रद्धालु काफी संख्या में पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं ने हनुमान मंदिर में जयकारे के साथ महावीर झंडा लगाया. इस मौके पर हवन का भी आयोजन किया गया.
रामनवमी को लेकर हनुमान मंदिरों में हुई विशेष पूजा, भक्तों ने उत्साह के साथ लगाया महावीर झंडा - jamtara news
जामताड़ा में रामनवमी को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है. जिले में चारों तरफ महावीर झंडा लहराते नजर आ रहा हैं. रामनवमी के अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया है.
![रामनवमी को लेकर हनुमान मंदिरों में हुई विशेष पूजा, भक्तों ने उत्साह के साथ लगाया महावीर झंडा jamtara news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14980276-625-14980276-1649582179732.jpg)
इसे भी पढ़ें:कोडरमा में रामनवमी की तैयारियां लगभग पूरी, महावीरी झंडों से पटा पूरा शहर
जामताड़ा में रामनवमी दो सालों के बाद धूमधाम से मनाया जा रहा है. यही वजह है कि इस बार श्रद्धालुओं में ज्यादा उत्साह है और मंदिर में ज्यादा भीड़ उमड़ रही थी. जामताड़ा के अखाड़ा कमेटी मेंबर्स ने भी रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारी पूरी कर ली है. अखाड़ा कमिटियों द्वारा शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है. शोभायात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु भाग लेने के लिए तैयार हैं. शोभायात्रा लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखा शोभायात्र के दौरान हथियारों के साथ करतब भी किया जाता है.