जामताड़ाः नए साल के जश्न को लेकर जामताड़ा का प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट पर्यटन स्थल पर्वत विहार और लदना डैम पूरी तरह से तैयार है. सैलानियों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. प्रशासन ने पूरी तैयारी भी की है.
नए साल के जश्न स्वागत के लिए पिकनिक स्पॉट पर्यटन स्थल पूरी तरह से हैं तैयारःनये साल के जश्न और पिकनिक मनाने को लेकर जामताड़ा जिले के पर्यटन स्थल और पिकनिक स्पॉटों पर सैलानियों का जमावड़ा शुरू हो गया है. पिकनिक मनाने लोग पिकनिक स्पॉट पर उमड़ने लगे हैं. जामताड़ा के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट पर्यटन स्थल पर्वत विहार और लदना डैम पर सैलानी पहुंचने लगे हैं. दोस्त और परिवार के साथ पिकनिक स्पॉट पर लोग पहुंच कर पिकनिक मना रहे हैं. मनोरंजन के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता का आनंद भी ले रहे हैं.
प्रशासन ने की है पूरी तैयारीः नए साल के जश्न और पिकनिक स्पॉटों पर सैलानियों के उमड़ते भीड़ को देखते हुए कोई खलल पैदा ना हो इसके लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. पिकनिक स्पॉट पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा हुड़दंगियों पर विशेष नजर पुलिस रखेगी. नए साल क जश्न में खलन पैदा करने वाले और पिकनिक स्पॉट पर दारू पीकर बवाल मचाने वालों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने की भी तैयारी की है. चेतावनी भी दी है कि यदि हुड़दंग करते कोई पाया गया तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
क्या कहते हैं एसपीःनए साल का जश्न और लोगों की मस्ती में कोई खलल न पड़े इसे लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि जिले के पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध पर्वत विहार और लादना डैम के अलावा जिले के सभी थाना क्षेत्र में पिकनिक स्पॉट हैं. आवश्यक दिशा निर्देश सभी थाना को दे दिया गया है. पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की व्यवस्था की गई है. इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है. एसपी ने बताया कि विशेष कर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी.