झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा अध्यक्ष से विधानसभा अध्यक्ष की बातचीत, कोरोना के हालात पर की चर्चा

राज्य के विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से राज्य के ताजा हालात पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने राज्य के बाहर फंसे मजदूर, छात्र और मरीजों को वापस लाने की मांग की. इसके अलावा टेस्ट किट और रैपिड टेस्ट किट देने का भी आग्रह किया.

Ravindra, रवींद्र
रवींद्र नाथ महतो, विधानसभा अध्यक्ष

By

Published : Apr 21, 2020, 6:16 PM IST

जामताड़ा: झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने जिला समाहरणालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से राज्य के ताजा हालात पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने यहां की मुख्य समस्याओं को गिनाया और सरकार की तरफ से किए जा रहे कामों की जानकारी दी.

देखें पूरी खबर
दरअसल, मंगलवार को झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने अपने गृह जिले जामताड़ा के समाहरणालय भवन से लोकसभा अध्यक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 को लेकर देश में भयावह स्थिति और राज्य में ताजा हालात के बारे में चर्चा की. राज्य सरकार की तरफ से की जा रही तैयारी और किए गए कार्यों से लोकसभा अध्यक्ष को अवगत कराया.दूसरे राज्य में फंसे मजदूरों, छात्रों और मरीजों को वापस लाने की मांगवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने झारखंड राज्य से बाहर पढ़ने के लिए गए छात्र, काम करने के लिए गए मजदूरों यहां तक कि इलाज के लिए गए मरीजों को जो फंसे हुए हैं. ऐसे लोगों की सहायता करने और वापस भेजने के लिए लोकसभा अध्यक्ष से केंद्र सरकार द्वारा कार्रवाई करने और नियम बनाने की मांग रखी.

ये भी पढ़ें-टीपीसी का सब जोनल कमांडर अनूप उर्फ बलिंदर गिरफ्तार, कई घटनाओं में थी पुलिस को तलाश


35000 टेस्ट किट और एक लाख रैपिड टेस्ट किट उपलब्ध कराने की मांग
विधानसभा अध्यक्ष ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोकसभा अध्यक्ष से पर्याप्त मात्रा में कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए टेस्ट किट और रैपिड टेस्ट किट की मांग रखी है. विधानसभा अध्यक्ष ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा लोकसभा अध्यक्ष से हुए वार्तालाप की जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने राज्य के ताजा हालात कोविड-19 को लेकर अवगत कराया और समस्याएं भी रखीं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने आईसीएमआर से टेस्ट किट की मांग की है.

बता दें कि झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो जामताड़ा जिला के नाला विधानसभा के झामुमो के विधायक भी हैं. इनका गृह जिला जामताड़ा है, लोकसभा अध्यक्ष ने देशभर के सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर राज्य के कोविड-19 को लेकर हालात के बारे में चर्चा की और समस्याओं को सुना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details