जामताड़ा: झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने जिला समाहरणालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से राज्य के ताजा हालात पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने यहां की मुख्य समस्याओं को गिनाया और सरकार की तरफ से किए जा रहे कामों की जानकारी दी.
लोकसभा अध्यक्ष से विधानसभा अध्यक्ष की बातचीत, कोरोना के हालात पर की चर्चा
राज्य के विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से राज्य के ताजा हालात पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने राज्य के बाहर फंसे मजदूर, छात्र और मरीजों को वापस लाने की मांग की. इसके अलावा टेस्ट किट और रैपिड टेस्ट किट देने का भी आग्रह किया.
ये भी पढ़ें-टीपीसी का सब जोनल कमांडर अनूप उर्फ बलिंदर गिरफ्तार, कई घटनाओं में थी पुलिस को तलाश
35000 टेस्ट किट और एक लाख रैपिड टेस्ट किट उपलब्ध कराने की मांग
विधानसभा अध्यक्ष ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोकसभा अध्यक्ष से पर्याप्त मात्रा में कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए टेस्ट किट और रैपिड टेस्ट किट की मांग रखी है. विधानसभा अध्यक्ष ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा लोकसभा अध्यक्ष से हुए वार्तालाप की जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने राज्य के ताजा हालात कोविड-19 को लेकर अवगत कराया और समस्याएं भी रखीं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने आईसीएमआर से टेस्ट किट की मांग की है.
बता दें कि झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो जामताड़ा जिला के नाला विधानसभा के झामुमो के विधायक भी हैं. इनका गृह जिला जामताड़ा है, लोकसभा अध्यक्ष ने देशभर के सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर राज्य के कोविड-19 को लेकर हालात के बारे में चर्चा की और समस्याओं को सुना.