झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

31 मार्च से चलेगी दक्षिण भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन, जानें कितना होगा खर्च - जामताड़ा में दक्षिण भारत दर्शन ट्रेन

जामताड़ा में 31 मार्च से तीर्थ यात्रियों के लिए दक्षिण भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन चलने जा रही है. आईआरसीटीसी ने दक्षिण भारत दर्शन के लिए 'भारत दर्शन यात्रा' के पैकेज का एलान किया है.

south-india-darshan-special-train-will-run-from-31-march-in-jamtara
दक्षिण भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन

By

Published : Jan 16, 2021, 3:13 PM IST

जामताड़ा: भारतीय रेल ने दक्षिण भारत दर्शन तीर्थ यात्रा को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. 31 मार्च से दक्षिण भारत दर्शन यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. यह यात्रा मुंगेर से प्रारंभ होकर भागलपुर, दुमका, जसीडीह, आसनसोल, जामताड़ा, बांकुड़ा होते हुए दक्षिण भारत जाएगी.

देखें पूरी खबर

बुकिंग प्रारंभ

इसी के तहत भारत दर्शन योजना के तहत दक्षिण भारत दर्शन यात्रा को लेकर स्पेशल ट्रेन 31 मार्च से शुरू करने जा रही है. दक्षिण भारत दर्शन यात्रा कार्यक्रम 10 रात और 11 दिन का होगा, जिसके अंतर्गत तिरुपति, मदुरई, रामेश्वरम, कन्याकुमारी और पदनाम स्वामी मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे. 31 मार्च को भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन मुंगेर से प्रारंभ होकर भागलपुर, दुमका, जसीडीह, आसनसोल, जामताड़ा होते हुए दक्षिण भारत जाएगी. भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन और दक्षिण भारत दर्शन यात्रा को लेकर प्रति व्यक्ति इस यात्रा के लिए कुल पैकेज 10,395 निर्धारित किया गया है. जिसे लेकर बुकिंग शुरू कर दी गई है.

कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन

बताया जाता है भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत रेलवे बोर्ड ने चलाने का फैसला लिया है. जिसमें यात्रियों को सारी प्रोटोकॉल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी. इस पैकेज के अंतर्गत यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा, धर्मशाला में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन, चाय, कॉफी, नाश्ता, लंच, डिनर की व्यवस्था रहेगी और एसी बसों की सुविधा मौजूद रहेगी. दर्शनीय स्थलों का भ्रमण यात्रा बीमा पैकेज में उपलब्ध रहेगा.

आईआरसीटीसी के पदाधिकारियों ने दी जानकारी

भारत रेलवे आईआरसीटीसी के पदाधिकारियों ने भारत-दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए चलाए जा रहे स्पेशल ट्रेन के बारे में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की.पदाधिकारियों ने बताया कि 31 मार्च को भारत-दक्षिण दर्शन यात्रा को लेकर बिहार के मुंगेर स्टेशन से स्पेशल ट्रेन खुलेगी और जो जसीडीह, भागलपुर, दुमका, जामताड़ा, आसनसोल, बांकुड़ा होते हुए दक्षिण भारत जाएगी. आईआरटीसी पदाधिकारियों ने बताया कि 10 रात और 11 दिन का पैकेज होगा, जिसमें यात्रियों को खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़े-टीकाकरण केंद्र के सामने सीएम हेमंत सोरेन का बैनर बना चर्चा का विषय, पढ़ें रिपोर्ट

इंडियन रेलवे टूरिज्म डिपार्टमेंट ने भारत दर्शन यात्रा के तहत 31 मार्च को शुरू की जा रही है. दक्षिण भारत स्पेशल तीर्थाटन यात्रा ट्रेन में करीब 12 बोगी रहेंगी. सभी बोगी स्लीपर क्लास की रहेंगी, जिसमें करीब 750 की संख्या में यात्री सफर कर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details