झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में सोहराय पर्व पर मांदर की थाप पर थिरके इरफान अंसारी, कहा- आदिवासियों को सम्मान देती है राज्य सरकार - Sohrai great festival of tribals

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के आवास पर सोहराय पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर इरफान अंसारी मांदर की थाप पर थिरकते नजर आए . परंपरागत तरीके से आदिवासी महिला और पुरुष एक दूसरे को त्योहार की बधार्ई दी.

Sohrai festival celebrated in jamtara
जामताड़ा में सोहराय पर्व

By

Published : Jan 8, 2022, 6:22 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 7:01 PM IST

जामताङा: जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के आवास आदिवासियों का महान पर्व सोहराय धूमधाम से मनाया गया. जिसमें परंपरागत तरीके से आदिवासी महिला और पुरुष के साथ विधायक इरफान अंसारी और उनके पिता फुरकान अंसारी मांदर की थाप पर थिरकते नजर आए.

ये भी पढ़ें-दुमका सांसद ने मांदर बजाकर मनाया सोहराय, आदिवासी भाई-बहन को दी बधाई
जामताड़ा में सोहराय पर्व की धूम
झारखंड में आदिवासियों का महान पर्व सोहराय को धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी मौके पर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के आवास पर भी ये पर्व मनाया गया. विधायक इरफान अंसारी ने इस दौरान झारखंड सरकार की प्रशंसा की और कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में आदिवासियों को सम्मान दिया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर आदिवासियों को ठगने का आरोप लगाया और कहा आने वाले 25 साल तक हेमंत सोरेन इस राज्य के मुख्यमंत्री रहेंगे.

जामताड़ा में सोहराय पर्व

100 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी
गोड्डा के पूर्व सांसद और कांग्रेसी नेता फुरकान अंसारी ने सोहराय पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार इस राज्य के आदिवासी मूलवासी के लिए काम कर रही है. आगे एक सौ यूनिट बिजली फ्री गरीबों के लिए सरकार देने का योजना बना रही है. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि राज्य में एक आदिवासी मुख्यमंत्री बना है जो बीजेपी वालों को रास नहीं आ रहा है. फुरकान अंसारी ने कहा की हमारी सरकार राज्य में विकास का कार्य कर रही है.

Last Updated : Jan 8, 2022, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details