जामताड़ाः जिले के उपायुक्त ने कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत पदाधिकारियों और कर्मचारियों पर शिथिल बरतने के कारण शोकाॅज जारी करने का निर्देश दिया है. जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग पर निगरानी रखने के लिए एडीएम स्तर के पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया है.
जामताड़ाः DC ने स्वास्थ्य विभाग के शिथिल बरतने वाले कर्मियों पदाधिकारियों पर शोकॉज जारी करने का दिया निर्देश - जामताड़ा में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नोेटिस जारी करने का आदेश
जामताड़ा के उपायुक्त गणेश कुमार ने स्वास्थ विभाग में शिथिल बरतने वाले कर्मियों और पदाधिकारी पर शोकाॅज जारी करने का निर्देश दिया है..
स्वास्थ्य विभाग में इलाज के लिए किसी की परेशानी ना हो उनका समुचित इलाज की व्यवस्था हो सके इसके लेकर जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक स्वास्थ्य विभाग की निगरानी के लिए टीम का गठन भी किया गया है. बावजूद इसके निरीक्षण के क्रम में कई स्वास्थ्य विभाग के कर्मी की ओर से कार्य में शिथिलता और लापरवाही बरतने की शिकायत जिला प्रशासन को मिल रही है. इसे लेकर उपायुक्त ने कर्मियों को शोकाॅज जारी करने का निर्देश दिया है.
शोकाॅज के बाद भी नहीं सुधरे तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी
जामताड़ा जिला के उपायुक्त गणेश कुमार ने कोरोना वायरस कोविड-19 के रोकथाम नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की भूमिका को काफी महत्वपूर्ण बताया. गणेश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों पदाधिकारियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण बताते हुए जानकारी दी कि स्वास्थ विभाग के कर्मी और पदाधिकारी जो शिथिल बरत रहे हैं के खिलाफ शोकाॅज जारी किया किया जा रहा है. उपायुक्त ने बताया कि इसके बावजूद भी यदि सुधार लाए तो इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.