जामताड़ाःग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का फैलाव नहीं हो इसको लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर जामताड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है लेकिन अभियान सुस्त है. स्थिति यह है कि ग्रामीण इलाके में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर लोग नहीं पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःवैक्सीनेशन और टेस्टिंग सेंटर का डीसी, एसपी ने किया औचक निरीक्षण, पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अधिक से अधिक लोग टीका लें इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. ग्रामीण कहते है कि कोरोना टीका लेने से बुखार आ जाता है. इससे मौत भी होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इसी कारण से टीका नहीं ले रहे हैं.