झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में 6 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित, मोहल्ले में दहशत - कोविड-19 अस्पताल जामताड़ा

जामताड़ा शहर के गायत्री मोहल्ला में एक ही परिवार के 6 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद मोहल्ले के लोग डरे-सहमे हुए हैं. सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी जानकारी कोविड-19 के चिकित्सक डॉ दुर्गेश झा ने दी है.

Six people found corona infected in Gayatri mohalla
गायत्री मोहल्ला में 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए

By

Published : Aug 2, 2020, 7:48 AM IST

Updated : Aug 2, 2020, 8:22 AM IST

जामताड़ा: शहर के गायत्री मोहल्ले में कुल 6 सदस्यों जिसमें 5 एक ही परिवार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोगों में दहशत है. प्रशासन ने इस मोहल्ले को सील भी नहीं किया है. मोहल्ले के लोग काफी सहमे हुए हैं. फिलहाल डर से लोग घर से निकल नहीं पा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि संक्रमित मिलने के बाद मोहल्ले में भय है. ठीक से सेनेटाइज भी नहीं किया जा रहा है और न ही जांच की जा रही है. बता दें कि सभी मरीज को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. जिनका इलाज जारी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने रेडियो खांची को बनाया पार्टनर, देश की 25 कम्युनिटी रेडियो स्टेशन में हुआ चयन

मोहल्ला नहीं किया गया अब तक सील

प्रशासन की ओर से संक्रमित पाए गए गायत्री मोहल्ले को अब तक सील नहीं किया गया है, जिससे स्थानीय लोगों में भय बना हुआ है. जिस परिवार के 5 सदस्य संक्रमित पाए गए हैं. उस परिवार का घर फिलहाल सभी कोविड-19 अस्पताल में रहने के कारण बंद है.

कुल एक्टिव संक्रमित मरीज की संख्या पहुंची 43

जामताड़ा में कोरोना संक्रमित कुल एक्टिव मरीज की संख्या 43 तक पहुंच गई है. जिनका कोविड-19 अस्पताल में इलाज चल रहा है और स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी देखभाल कर रही है.

कोविड-19 अस्पताल के चिकित्सक ने दी जानकारी

कोविड-19 के चिकित्सक डॉ दुर्गेश झा ने जामताड़ा जिले में अब तक कुल 43 संक्रमित मामले की जानकारी दी है. उन्होंने ही देते शहर के गायत्री मोहल्ले में के 6 लोगों के संक्रमित पाए जाने की खबर दी जिसके बाद सबको कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. मोहल्ले के सील किए जाने के बारे में पूछने पर डॉ दुर्गेश झा ने बताया कि सील करने को लेकर प्रशासन को कहा गया है.

Last Updated : Aug 2, 2020, 8:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details