जामताड़ाः बीरगांव बराकर नदी नाव हादसा के चौथे दिन प्रशासन को लापता व्यक्तियों में 6 व्यक्ति की अब तक लाश बरामद करने में सफलता मिली है. इसके बाद प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जामताड़ा नाव हादसाः अब तक कुल 6 शव बरामद, बराकर नदी में रेस्क्यू ऑपरेश जारी - बराकर नदी में नाव हादसा
जामताड़ा नाव हादसा के बाद बराकर नदी में एनडीआरएफ की टीम और ग्रामीणों की मदद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हादसे के 72 घंटे बाद नाव हादसा में शव मिले हैं, जिसमें अब तक 6 शव निकाले गए हैं. इनमें से दो पुरूष, दो महिला और दो बच्चे की लाश है.
इसे भी पढ़ें- Jamtara Boat Accident: एक महिला का शव मिला, बाइक और लापता लोगों के भी जूते बरामद
जामताड़ा नाव हादसा में शव मिले हैं. बिरगांव बराकर नदी में नाव हादसा के 3 दिन बीत जाने के बाद प्रशासन को लापता व्यक्तियों में छह की लाश बरामद किया है. बरामद लाश में दो महिला, दो पुरुष और दो बच्चे शामिल बताए गए हैं. इन सभी की शिनाख्त कर ली गयी है. प्रशासन द्वारा बरामद लाशों की कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जिनके शव बरामद किए गए हैं उनमें, रहला बीबी, जुबेदा बीवी, अशरफ अंसारी, गुलाबसा खातून, विनोद मोहाली, तनवीर अंसारी बताया गया है. नाव हादसा के बाद लापता लोगों की तलाश जारी है. प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की टीम और ग्रामीणों के सहयोग से बाकी लोगों की तलाश की जा रही है.