जामताड़ाः साइबर थाने (cyber police station) की पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम प्रसनजीत दा, विवेक दा, अमित नाग, दीनबंघु, मंतोष नाग और राकेश कुमार दा है. बताया जा रहा है कि ठगी का पैसा निकालने अपराधी एटीएम पहुंचे थे, तभी पुलिस को सूचना मिली. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ेंःसाइबर अपराध की पाठशाला है झारखंड का जामताड़ा, 15 राज्यों में फैला है जाल, यूएस भी हैरान
मोबाइल, सिम, एटीएम कार्ड और मोटरसाइकिल बरामद
गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 9 मोबाइल, 19 सिम, 5 एटीएम कार्ड और तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की गई. इसके साथ ही मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है और बैंक अकाउंट की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि ठगी का पैसा निकालने कचहरी चौक स्थित एसबीआई एटीएम पहुंचे थे सभी. इसी दौरान सबको को गिरफ्तार किया गया.